Wednesday, September 28, 2016

अब 'मजे उड़ाओ, डाटा नहीं': यूट्यूब गो पर बिना बफरिंग और कमजोर नेटवर्क में भी देख पाएंगे विडियो

अब 'मजे उड़ाओ, डाटा नहीं'। यह गूगल का नया नारा है। इसने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास वीडियो एप पेश किया है। इसका नाम यू-ट्यूब गो है। एप की खासियत स्लो इंटरनेट स्पीड में भी यू-ट्यूब वीडियो डाउनलोड करने, ऑफलाइन वीडियो देखने और कम डाटा खर्च है। गूगल का कहना है कि 2जी इंटरनेट कनेक्शन में भी इस
एप पर बिना बफरिंग के वीडियो देख पाएंगे। यह एप खासकर उन इलाकों के लिए लाया गया है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत कमजोर होती है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। गूगल ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम हैशटैग गूगल फॉर इंडिया में यू-ट्यूब गो का ऐलान किया। यू-ट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट जोहाना राइट कहती हैं 'यू-ट्यूब गो एक नया एप है, जिससे अगली जेनरेशन के यूजर्स वीडियो शेयर और एन्जॉय कर सकते हैं।' गूगल का भारत में-एक्सेस, प्रोडक्टस और प्लेटफाॅर्म पर खास फोकस है। भारत के यूजर्स फिलहाल इस एप को अभी साइनअप कर सकते हैं। आधिकारिक तौर कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 
  • एक दिन में पांच करोड़ वीडियो देखे जाते हैं। 
  • 10 में से 8 यूजर्स की उम्र 18-49 के बीच है। 
  • एक अरब मोबाइल यूजर यू-ट्यूब पर व्यू देते हैं। 
  • फीमेल यूजर्स 38%, जबकि मेल यूजर्स 62%हैं। 
  • गूगल हर साल करीब 19950 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई यू-ट्यूब से करता है। 
  • हर माह 3 करोड़ 25 लाख घंटे वीडियो देखे जाते हैं। मोबाइल यूजर्स रोज 40 मिनट देते हैं। 
  • 300 घंटे का वीडियो हर एक मिनट में डाउनलोड होता है। 
  • 1.30 अरबलोग यू-ट्यूब को यूज करते हैं दुनिया में। 
  • 35 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं अभी भारत में। 2020 तक 65 करोड़ हो सकते हैं। 
गूगल ने ये नए फीचर्स भी किए लॉन्च: गूगल ने कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं, जो स्लो इंटरनेट स्पीड पर आसानी से काम करेंगे। इनमें नया वाई-फाई प्लेटफाॅर्म, जिसे गूगल स्टेशन कहते हैं। क्रोम वेब ब्राउजर के लिए ऑफलाइन फीचर। 2जी नेटवर्क पर फास्ट गूगल प्ले डाउनलोडिंग शामिल हैं। दरअसल, गूगल ने 2जी नेटवर्क पर क्रोम ब्राउजर में ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स लैस किए हैं। इससे पेज लोड होने की स्पीड दोगुना बढ़ जाएगी। 90% डाटा सेविंग हो सकेगी। 
क्या नया है इस एप में: 
  • मेनस्क्रीन पर पॉपुलर कंटेंट और सर्च ऑप्शन में पसंद के वीडियो देख पाएंगे। 
  • डाउनलोडिंग बेहद कंप्रेस होगी। इससे कम डाटा में ज्यादा वीडियो देख पाएंगे। 
  • वीडियो को डाउनलोड करने से पहले प्रीव्यू भी देख पाएंगे। इससे अनावश्यक इंटरनेट डाटा खर्च नहीं होगा। 
  • एप में वाई-फाई डायरेक्ट की सुविधा भी है। इसके जरिए डाउनलोड वीडियो को शेयर भी किया जा सकेगा। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.