Wednesday, August 16, 2017

साइंस बैचलर डिग्री प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना - 2017 (Last date 23/08/17)

किसके लिए: छात्र जो ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में हैं और साइंस रिसर्च में भविष्य बनाना चाहते हैं। 
योग्यता: 10वीं में साइंस विषयों में 80%, 11वीं-12वीं (पीसीएम/बी) में 60%, एससी, एसटी, दिव्यांग छात्रों ने 50% अंक। 

राशि: स्नातक के लिए 5 हजार रुपए प्रति माह (तीन वर्ष हेतु) 20 हजार (वर्ष में एक बार) और मास्टर इंटीग्रेटेड डिग्री के लिए 7 हजार रुपए प्रति माह (दो वर्ष हेतु) 28 हजार (वर्ष में एक बार)। 
अंतिम तिथि: 23 अगस्त, 2017 
यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।लिंक: http://www.kvpy.iisc.ernet.in/
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.