Thursday, October 19, 2017

अब आजम बोले- ताजमहल को डायनामाइट से उड़ाया जाना तय

साभार: भास्कर समाचार
ताजमहल पर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। विनय कटियार की ओर से ताजमहल को हिंदू मंदिर के ऊपर बनाए जाने के दावे के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, 'ताज महल को डायनामाइट से उड़ाना
लगभग तय है। इसकी वजह यह है कि पीएन ओक ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि इस इमारत के नीचे शिव मंदिर था। इस पर भारत की फासिस्ट ताकतों ने हमेशा से अमल किया है। यदि बाबरी मस्जिद गिर सकती है, तो देश में कोई भी इमारत तोड़ी जा सकती है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होगा, यदि किसी दिन ताज महल को गिरा दिया जाए।' 
2018 के लिए योगी सरकार ने हेरिटेज कैलेंडर धनतेरस के मौके पर जारी किया। इसमें ताज महल को जुलाई महीने के पेज पर छापा गया है। इस पर पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो है। कैलेंडर पर भाजपा का स्लोगन- 'सबका साथ, सबका विकास' लिखा है। इससे पहले राज्य की टूरिज्म मिनिस्ट्री से जारी बुकलेट में ताज महल को जगह नहीं मिली थी। हेरिटेज कैलेंडर में गंगा आरती को पहले पेज पर स्थान दिया गया और गोरखनाथ मंदिर को भी शामिल किया गया है।