Thursday, October 19, 2017

अब आप वाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे ‘लाइव लोकेशन’

साभार: जागरण समाचार 
अब आप कहीं भी यात्र करते समय अपने परिवार और दोस्तों के लगातार संपर्क में रह सकेंगे। यह खासकर महिलाओं की सुरक्षा में बेहद अहम साबित होगा। इसके लिए वाट्सएप ने नया फीचर ‘लाइव लोकेशन’ लांच
किया है। इस नये फीचर के जरिये आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आइ फोन पर उपलब्ध होगा। सेंटर ऑफ सोशल रिसर्च की रंजना कुमारी ने कहा, ‘इस फीचर से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और इससे गुमशुदा की तलाशी में पुलिस को भी मदद मिलेगी’।
वैसे वाट्सएप पर रियल टाइम लोकेशन शेयर करने की सुविधा पहले भी थी लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी। अब आप किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के साथ चैट में जाएं। वहां ‘लोकेशन’ के अंतर्गत ‘शेयर लाइव लोकेशन’ पर जाकर यह तय करें कि आप कितने समय के लिए लाइव रहना चाहते हैं। इससे चैट में शामिल सभी लोग मैप पर आपकी लाइव लोकेशन को देख सकेंगे।