Thursday, October 19, 2017

हरियाणा के कच्चे कर्मियों को आरटीजीएस व ई-वालेट से मिलेगी तनख्वाह

कैशलेस हरियाणा की मुहिम में अब आउटसोसिर्ंग पॉलिसी के तहत अनुबंध और आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों का मानदेय कैशलेस मोड में मिलेगा। पूरी राशि आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) और
इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट के जरिये कर्मचारियों को ट्रांसफर की जाएगी। सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अकुशल कर्मचारियों को 9,258, अर्धकुशल को 10,286 रुपये, कुशल को 11,429 और उच्च कुशल कर्मचारियों को 12,572 रुपये मिलते हैं। अभी तक इन्हें यह राशि नकद या चेक के जरिये दी जा रही थी। नए आदेश के बाद अब पूरी राशि सीधे उनके खाते में आएगी।