Saturday, October 21, 2017

यूपीए सरकार ने केदारनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं करने दिया था - मोदी

साभार: जागरण समाचार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के एक दिन बाद शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और नई केदारपुरी का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने 2013 की आपदा का जिक्र करते हुए केंद्र की पिछली यूपीए सरकार
पर निशाना साधा। कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने आपदा की संवेदना महसूस कर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण में गुजरात के सहयोग पर हामी भी भर दी थी, लेकिन बाद में दिल्ली में बैठे लोगों को यह रास नहीं आया। उन्होंने राज्य सरकार पर दबाव बनाया और मुङो सहयोग करने से रोक दिया गया। लेकिन भव्य और दिव्य केदारनाथ धाम के निर्माण का कार्य बाबा के बेटे के हाथ से ही होना था। राज्य में भाजपा की भारी बहुमत से सरकार बनने के बाद यह साफ हो गया।1शुक्रवार को केदारधाम में प्रधानमंत्री मोदी पूरी रौ में दिखे। छह महीने के दौरान यह दूसरा अवसर रहा जब प्रधानमंत्री मोदी केदारधाम के दर्शनों को पहुंचे। बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबा भोले की धरती से अपने नए संकल्प का उद्घोष किया।