Monday, October 16, 2017

हरियाणा में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के छेद बंद

साभार: जागरण समाचार 
केंद्र सरकार की रोजगार, स्वास्थ्य सुरक्षा, ऋण और पेंशन से जुड़ी योजनाओं का हरियाणा भरपूर लाभ उठा रहा है। आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय योजनाओं के लांचिंग पैड रहे हरियाणा में रिकार्ड 63 लाख 46 हजार लोगों के
खाते खुल चुके हैं, जिनमें से 52 लाख 49 हजार खातों को आधार से लिंक किया जा चुका है। अधिक से अधिक खातों के आधार लिंक को सरकार भ्रष्टाचार के छेद बंद करने की कार्यवाही से जोड़कर देख रही है। 
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस खाता खुलवाने तथा हर परिवार का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर होने का प्रावधान है। 30 हजार रुपये का जीवन बीमा लाभ ऐसे खाताधारकों के लिए है, जिन्होंने अगस्त 2014 से जनवरी 2015 के बीच खाते खुलवाए हैं। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 साल से 70 साल के बचत बैंक खाता धारकों को 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर करने का प्रावधान है। इस प्रीमियम राशि का भुगतान हरियाणा सरकार कर रही है। अभी तक 26 लाख 48 हजार 189 लोगों का पंजीकरण हो चुका है, जबकि 581 लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 साल से 50 साल की आयु के सभी बचत बैंक खाताधारकों का 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर करने का प्रावधान है। अभी तक 8 लाख 19 हजार 322 लोगों का पंजीकरण इस योजना के तहत किया जा चुका है, जबकि 1557 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
अटल पेंशन योजना के तहत एक से पांच हजार रुपये तक प्रतिमाह पेंशन की गारंटी दी जाती है। अभी तक 1 लाख 12 हजार 589 लोग इस योजना के तहत लाभ उठा चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 लाख 94 हजार 585 लोगों को 4625 करोड़ रुपये के ऋण अकेले हरियाणा में बांटे गए हैं। 
स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक ऋण देने का प्रावधान है, जिसके तहत 1537 लोगों को 319 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा है कि हरियाणा अब वित्त प्रबंधन और सरकारी योजनाओं के लाभ की मिसाल बन गया है।