Monday, October 16, 2017

पुलिस के बाद ED करेगी डेरा चेयरपर्सन विपसना से पूछताछ

साभार: जागरण समाचार 
डेरा सच्चा सौदा चेयरपर्सन विपासना को सोमवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। विपासना से पुलिस कई ऐसे सवाल पूछेगी, जो डेरा प्रमुख की बेनामी संपत्तियों से जुड़े होंगे। यह बात अलग है कि पुलिस
अधिकारी कह रहे हैं कि वह संपत्ति के बारे में नहीं, बल्कि दंगे और देशद्रोह पर ही पूछताछ कर रहे हैं।
बता दें कि पुलिस डेरे से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी पुलिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तक भी पहुंचा रही है। इससे पहले ईडो को पुलिस एक हार्ड डिस्क भी सौंपी जा चुकी है, जिसमें डेरे की संपत्तियों का ब्योरा है। ईडी डेरा प्रमुख, हनीप्रीत और विपासना सहित अन्य की बैंक डिटेल, लेन देन सहित अन्य रिकॉर्ड भी इडी खंगालेगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ईडी ने डेरा प्रमुख के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं शुरू की है। डेरा प्रमुख को अपनी संपत्तियां दान करने वालों की जान भी आफत में फंसी हुई है। ऐसे काफी लोग हैं, जिन्होंने डेरे को अपनी संपत्तियां दान कर रखी है। अब इन्हें खतरा सता रहा है कि कहीं ईडी और सीबीआइ के शिकंजे में उनकी भी संपत्ति न जब्त कर ले।