Thursday, December 7, 2017

इंग्लैंड को 120 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट, एशेज में 2-0 की बढ़त

साभार: जागरण समाचार 
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (5/88) और जोश हेजलवुड (2/49) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां इंग्लैंड को दूसरे मैच में 120 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त ली। 354
रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 84.2 ओवर में 233 रन पर आउट होकर मैच हार गई।
हेजलवुड ने डे-नाइट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट झटककर उसके जीतने की थोड़ी सी उम्मीद भी तोड़ दी। इसके बाद स्टार्क ने मेहमान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया करके ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड की टीम अब 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट के लिए पर्थ के वाका मैदान पर उतरेगी। हालांकि उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि 1978 के बाद से उसने इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीता है।  
रूट क्रीज पर डटे थे जिससे इंग्लैंड की एडिलेड ओवल में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन हेजलवुड ने उन्हें बल्ले का निचला हिस्सा गेंद पर छुआने के लिए मजबूर किया और विकेटकीपर टिम पेन ने कैच लपककर इंग्लैंड की उम्मीद तोड़ दी। रूट मंगलवार के स्कोर 67 पर ही पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स (05) पांचवें दिन की दूसरी गेंद पर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और सिर्फ जॉनी बेयरस्टो (36) ही कुछ संघर्ष कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 442 रन का स्कोर पारी घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 227 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 215 रन की बढ़त हासिल हुई, लेकिन दूसरी पारी में वह 138 रन पर ढेर हो गई थी और इंग्लैंड को 354 रनों का लक्ष्य दिया। 
मिशेल को तीसरे टेस्ट में जगह: ऑलराउंडर मिशेल मार्श को तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। मार्श को तेज गेंदबाज चाड सेयर्स की जगह टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड टीम में अपनी जगह कायम रखने में सफल रहे।
  • हम मैच जीतकर बहुत खुश हैं। मुङो टीम के खिलाड़ियों पर हमेशा से भरोसा था कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। जब हम पांचवें दिन गेंदबाजी करने आए तो हमारी रणनीति जल्दी एक या दो विकेट निकालने की थी और यह कारगर साबित हुई। - स्टीव स्मिथ, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया
  • मै इस हार से निराश हूं और मुङो इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी। अभी खत्म नहीं हुई और हम अभी भी सीरीज में बने हुए है। हम देखेंगे कि आगामी मैचों में क्या रणनीति तय करनी है। - जो रूट, कप्तान, इंग्लैंड