Saturday, December 9, 2017

प्रद्युम्न हत्याकांड: अभियुक्त छात्र को व्यस्क के दायरे में रखने के मामले में बहस पूरी: 13 दिसंबर को आएगा फैसला

साभार: जागरण समाचार 
प्रद्युम्न हत्याकांड में अभियुक्त छात्र को व्यस्क के दायरे में रखा जाए या नहीं, इस बारे में शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में बहस पूरी हो गई। बोर्ड 13 दिसंबर को लंच के बाद अपना फैसला सुनाएगा। साथ ही
अभियुक्त का फिंगरप्रिंट्स कराने की अनुमति देने के बारे में भी फैसला सुनाया जाएगा। गत 8 सितंबर को गांव भोंडसी के नजदीक स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या स्कूल के ही बाथरूम में कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस की एसआइटी ने पहले बस सहायक अशोक को अभियुक्त मानते हुए गिरफ्तार किया था, जिसे विशेष अदालत ने जमानत दे दी। सीबीआइ ने 11वीं कक्षा के एक छात्र को अभियुक्त मानते हुए गिरफ्तार किया है। वह न्यायिक हिरासत में फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह में है। प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद ठाकुर ने बोर्ड से अपील की थी कि अभियुक्त को व्यस्क के दायरे में रखा जाए। सीबीआइ भी चाहती है कि उसे व्यस्क के तौर पर देखा जाए। इसे लेकर शुक्रवार को बोर्ड में बहस हुई। अभियुक्त पक्ष की ओर से दलील दी गई कि छात्र को व्यस्क माना जाए या नहीं, इस बारे में फैसला सुनाने में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। सीबीआइ ने एक बार फिर अभियुक्त का फिंगरप्रिंट्स कराने के बारे में अनुमति मांगी। दलील दी गई कि साक्ष्यों को मजबूत करने के लिए फिंगरप्रिंट्स लेना आवश्यक है।