Friday, December 8, 2017

दो माह पहले ही 200 रुपये बढ़ाई पेंशन; अब एक नवंबर से मिलेगी 1800 रुपये मासिक पेंशन

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा सरकार ने दो माह पहले ही पेंशन में 200 रुपये मासिक की बढ़ोतरी कर दी है। राज्य के करीब 25 लाख पेंशनधारक अब नवंबर माह से ही बढ़ी हुई पेंशन हासिल करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की
अधिसूचना के अनुसार बुढ़ापा, विधवा और निराश्रित महिलाएं, दिव्यांग, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौने और किन्नरों को अब 1600 की बजाय 1800 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। सरकार की ओर से पहली नवंबर 2017 से पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी हो चुकी है। नवंबर माह की पेंशन खातों में आने की प्रक्रिया चल रही है। 1प्रदेश सरकार ने हर साल 200 रुपये मासिक पेंशन बढ़ाकर इसे पांच साल पूरे होने पर दो हजार रुपये करने का एलान किया था। एक जनवरी 2018 से यह पेंशन 1600 से बढ़कर 1800 रुपये मासिक होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने नवंबर 2017 से यानी दो माह पहले ही पेंशन में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। 
निराश्रित बच्चों को अब 700 के बजाय 900 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए 1000 के बजाय 1200 रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी। राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के अनुसार एक जनवरी 2019 की बजाय एक नवंबर 2018 से पेंशनकी राशि में 200 रुपये की और वृद्धि हो जाएगी।