Monday, December 4, 2017

जून 2020 के बाद बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं, बीएस-6 होगा लागू

साभार: जागरण समाचार 
सरकार 30 जून 2020 के बाद बीएस-4 के ईंधन प्रदूषण मानक वाले वाहनों का पंजीकरण रोकने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन के लिए मसौदे की अधिसूचना जारी की है।
इससे एक अप्रैल 2020 से पहले बने वाहनों का पंजीकरण अगले तीन महीने में ही हो सकेगा। वाहनों का प्रदूषण घटाने के लिए एक अप्रैल 2020 से बीएस-4 के बाद सीधे बीएस-6 लागू करने का फैसला किया गया है। 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन के लिए मसौदे की अधिसूचना जारी करते हुए संबंधित पक्षों, प्रभावित लोगों और आम जनता से 20 दिसंबर तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। सरकार ने वाहन प्रदूषण के मामले में सख्त फैसला ऐसे समय में किया है जब देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ी हुई है।