Tuesday, December 5, 2017

भूपेंद्र हुड्डा ने पूछी मुख्यमंत्री खट्टर से शैक्षणिक योग्यता

साभार: जागरण समाचार 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक व सांसदों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने के मुद्दे को सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया है कि पहले वह अपनी शैक्षिक योग्यता बताएं। हुड्डा
ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के विकास व अन्य ज्वलंत समस्याओं के समाधान की बजाए फिर से नारे-जुमले देकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। 
बता दें कि मुख्यमंत्री ने विधायकों के लिए स्नातक और सांसदों के लिए स्नातकोत्तर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने के लिए केंद्र सरकार को 3 दिसंबर को पत्र लिखा था। हुड्डा ने हरियाणा के ताऊ देवीलाल से लेकर कई ऐसे नेताओं के नाम गिनाए जो कम पढ़े-लिखे होकर भी देश में लोकप्रिय नेता रहे। उन्होंने कहा कि अभी भी देश में 100 फीसद साक्षरता दर नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह मांग ठीक नहीं है। पढ़े-लिखे विधायकों और सांसदों के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर लाल क्या कह रहे हैं, उनकी बात को केंद्र सरकार कितनी गंभीरता से लेगी, यह तो वही जाने।