Friday, December 8, 2017

प्रधानमंत्री मोदी को अय्यर ने अब कहा नीच, कांग्रेस से निलंबित

साभार: जागरण समाचार 
अपने बेतुके बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने ऐन गुजरात चुनाव के बीच प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी कर कांग्रेस को बैकफुट पर डाल दिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की आलोचना करते हुए अय्यर ने सभी राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए उन्हें ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह दिया। इस पर मोदी ने कहा कि यह मेरा नहीं, गुजरात का अपमान है और कांग्रेस को इसका अर्थ 18 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन पता चलेगा। घबराई कांग्रेस ने देर शाम मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। यह जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके दी। 
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 89 सीटों के लिए प्रचार गुरुवार को समाप्त होते-होते भाषा निम्न स्तर तक पहुंच गई। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी को चायवाला कहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री के लिए फिर निम्न स्तर की भाषा का उपयोग कर चुनावी संवाद का जायका बिगाड़ दिया। दिल्ली में गुरुवार को नेहरू परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे। लेकिन, जिस ‘परिवार’ के लिए यह सब किया गया, उससे कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। लेकिन मोदी के इस तंज का जवाब देते हुए अय्यर सारी मर्यादा लांघ गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि अंबेडकर की सबसे बड़ी ख्वाहिश को जवाहरलाल नेहरू ने साकार किया। इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कही, जबकि अंबेडकर की याद में एक इमारत का उद्घाटन हो रहा है। मुङो लगता है यह आदमी बहुत नीच किस्म का है।’
राहुल के कहने पर मांगी माफी: इससे पहले अय्यर की विवादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी फटकार लगा चुके थे। उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है। मैं मणिशंकर अय्यर की भाषा का समर्थन नहीं करता हूं। अय्यर ने जो कहा है, वह उसके लिए माफी मांगेंगे। राहुल के बयान के बाद अय्यर ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘हां मैंने अंग्रेजी में नीच कहा था। अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अच्छे से हिंदी नहीं जानता। मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई मायने निकलते हैं।’
मोदी ने दिया करारा जवाब: अय्यर की बातों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी तो नीच जाति का है। मोदी तो नीच है। यह गुजरात का अपमान है। भारत की महान परंपरा का अपमान है। अरे ये तो मुगलई मानसिकता है। ऊंच-नीच का संस्कार हिंदुस्तान में नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें गधा, नीच, नीची जाति वाला, गंदी नाली का कीड़ा तक बताया। इससे लगता है कांग्रेस के महारथी मानसिक संतुलन खो चुके हैं।