Tuesday, December 5, 2017

छह हजार क्लर्कों की भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पर रोक जारी, हाईकोर्ट ने रिक्रूटमेंट एजेंसी से मांगी रिपोर्ट

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा में क्लर्कों के छह हजार से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पर रोक जारी रखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सेंट्रल रिक्रूटमेंट एजेंसी से भर्ती पर दो माह में रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने मामले पर 27
फरवरी के लिए अगली सुनवाई तय की है। अलग-अलग याचिकाओं में कहा गया था कि 13 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर 2016 तक छह हजार से ज्यादा क्लर्क के पदों के लिए 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। 11 दिसंबर को परीक्षा देने वाले 6.3 फीसदी उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाए गए, जबकि चार दिसंबर को हुई परीक्षा में से 42.5 प्रतिशत उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस तरह पूरी भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में रही। पेपर लीक मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी।