Wednesday, December 6, 2017

देश में फर्जी डिग्रियां देने वाले सैकड़ों संस्थान बंद, कुछ और जल्द होंगे - HRD मंत्री

साभार: भास्कर समाचार
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश में फर्जी संस्थान नहीं चलने दिए जाएंगे। फर्जी डिग्रियां बांटने वाले हजार से अधिक शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, जबकि कुछ
शिक्षण संस्थान जल्द बंद होंगे। इस मौके पर हकेंवि के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ को एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजिस्ट ऑफ इंडिया वर्ष 2017 के लिए प्रो. जीएस रंगास्वामी मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। मंगलवार दोपहर राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह केंद्रीय विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा नेतृत्व कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके पास देश में फर्जी तरीके से शिक्षण संस्थान चलने डिग्रियां बांटने का मामला आया था। सर्वे कराया तो चौकाने वाले तथ्य आए और देश भर में करीब एक हजार से अधिक ऐसे शिक्षण संस्थानों के बंद करने के आदेश दिए गए हैं।