Friday, December 8, 2017

HTET: गहने पहनकर आने पर रोक, महिलाओं को मंगलसूत्र सिखों को कड़े की छूट

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट ) के दौरान किसी भी प्रकार के गहने पहनकर आने पर रोक रहेगी। महिलाओं के लिए सिर्फ मंगलसूत्र और सिखों के लिए कड़े की छूट दी है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 23 24 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए सेंटर पर बायोमीट्रिक आधार बेस होगी। इसमें फिंगरप्रिंट का मिलान होने पर ही एंट्री दी होगी। वहीं, आवेदकों के एडमिट कार्ड 15 दिसंबर से जारी किए जाएंगे। 
जींद | एचटेटके लिए किए आवेदनों में से 416 में खामियां मिली हैं। बोर्ड ने ऐसे आवेदकों की लिस्ट जारी की है। इनमें हरियाणा से बाहर के करीब 42 आवेदन हैं। कुछ आवेदकों ने फर्जी आधार नंबर देकर भी आवेदन किया हुआ है। वेबसाइट www.bseh.org.in या www.htetonline.com पर इन परीक्षार्थियों की सूची अपडेट की है। परीक्षार्थी 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक सभी दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय की विशेष सैल की कमेटी के समक्ष गलती ठीक करा सकते हैं। परीक्षार्थी आवेदन की त्रुटि ठीक कराने नहीं आए तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।