Thursday, December 7, 2017

बराला की एप्लीकेशन मंजूर, IAS कुंडू और बेटी की देनी होगी कॉल िडटेल

साभार: भास्कर समाचार
आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग की कोशिश के केस में आरोपी विकास बराला के वकील की ओर से दायर एप्लीकेशन कोर्ट ने मंजूर कर दी है। बराला के वकील ने आईएएस और उसकी बेटी की 1 अगस्त से 5
अगस्त तक की कॉल डिटेल मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी एप्लीकेशन आधी-अधूरी मंजूर की है। कोर्ट ने 4 और 5 अगस्त की कॉल डिटेल दिए जाने के निर्देश दिए हैं। याचिका के अनुसार आईएएस और उनकी बेटी ने पुलिस पर प्रैशर डलवाने के लिए उस दिन कई कॉल की थीं। इसके जरिए आईएएस की बेटी की लोकेशन का भी पता चला जाएगा कि वाकई वह स्पॉट पर थी या नहीं जो एफआईआर में बताई हैं। इस केस की अगली सुनवाई 19 दिसंबर के लिए तय की है। उसी दिन आईएएस की बेटी का क्रॉस एग्जामिनेशन हो सकता है। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से रिवीजन पिटीशन भी फाइल की गई है और उसकी सुनवाई भी 19 दिसंबर को ही होगी।