Wednesday, January 31, 2018

25 साल तक की आयु के स्टूडेंट्स ही दे पाएंगे नीट, तीन नए AIIMS भी खुलेंगे

साभार: भास्कर समाचार
सरकार ने मेडिकल एजुकेशन को लेकर दो बड़े निर्णय करते हुए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें पहला फैसला देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा नीट से जुड़ा है तो दूसरा एम्स में
संख्या बढ़ाने से संबंधित है। नीट में अपर एज लिमिट 25 साल तय की है। इससे अधिक आयु वाले परीक्षा नहीं दे पाएंगे। एससी, एसटी और ओबीसी के साथ फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए पांच साल की अतिरिक्त आयु की छूट रहेगी। आंध्र के मंगलागिरी, महाराष्ट्र के नागपुर व प. बंगाल के कल्याणी में नए एम्स खोले जाएंगे।