Saturday, February 3, 2018

परीक्षा में जीरो अंक आए तो 9वीं के छात्र ने अध्यापक का सर फोड़ा

साभार: जागरण समाचार 
परीक्षा में कम नंबर आने से गुस्साए 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठियों के साथ हिसार जिले के कस्बे आदमपुर के निजी स्कूल में गणित अध्यापक के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। बाद में लहूलुहान
हालत में शिक्षक को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कस्बे के एक निजी स्कूल में दोपहर के समय कक्षा में गणित के शिक्षक मुकेश चेक किए हुए पेपर वापस विद्यार्थियों को दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक छात्र को पेपर दिया, जिसमें उसके शून्य अंक थे। इस बात पर शिक्षक व छात्र में कहासुनी हो गई। इस दौरान छात्र ने हाथ में पहने कड़े से शिक्षक के सिर पर वार किया। अन्य छात्र भी शिक्षक से मारपीट करने लग गए। जैसे ही शोर सुनकर स्टाफ के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर हमलावर छात्र फरार हो गए। इस पर स्टाफ सदस्यों ने घायल शिक्षक को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सकों के अनुसार शिक्षक मुकेश के सिर में दो टांके आए हैं। उधर सूचना पाकर आदमपुर थाने से एएसआइ कृष्ण कुमार अग्रोहा मेडिकल पहुंचे, जहां शिक्षक उन्हें नहीं मिला। इस तरह पुलिस को बिना बयान लिए ही बैरंग लौटना पड़ा।