Saturday, February 3, 2018

दुष्कर्म के दोषी गुरमीत की देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद कथित 'बेटी' हनीप्रीत से SIT ने की पूछताछ

साभार: जागरण समाचार 
अंबाला जेल में बंद डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को भी सिरसा में हुए उपद्रव के मामले में जांच के दायरे में ले लिया गया है। सिरसा की एसआइटी ने तीन घंटे से अधिक समय तक बृहस्पतिवार को हनीप्रीत से सौ से
अधिक सवालों पर जवाब मांगे। हनीप्रीत ने ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर मुङो नहीं पता कहकर टालने का प्रयास किया। एसआइटी प्रभारी डीएसपी अजय शर्मा के नेतृत्व में सिरसा पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को अंबाला पहुंची और जेल में बंद हनीप्रीत से पूछताछ का वक्त मांगा। जेल प्रशासन ने एसआइटी का सहयोग करते हुए पूछताछ का वक्त निर्धारित कर दिया। एसआइटी ने डेरे में भीड़ को बुलाने का मकसद, बरी न होने की स्थिति में डेरा प्रेमियों को दिए गए संदेश पहुंचाने वाले सदस्यों के नाम और डेरा प्रेमियों के लिए क्या संदेश दिया गया जैसे प्रश्न पूछे। साथ ही डेरा प्रेमियों को जुटाने का क्या कोई कोड वर्ड था और भीड़ के लिए किन-किन लोगों की डयूटी लगाई गई। डेरे में प्रमुख लोग कौन रहे जो अलग-अलग कमेटियों को देख रहे थे और डेरा प्रबंधन में कमेटियों की तरफ से कौन जानकारी ले रहा था। हनीप्रीत से डेरे के अनुयायियों को पंचकूला भेजने में किन लोगों का हाथ रहा और खुद की डेरे में भूमिका क्या थी, जैसे प्रश्न भी पूछे गए हैं। हनीप्रीत ने कुछ घटनाओं का उल्लेख किया तो कुछ की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। एसआइटी ने यह भी जानने का प्रयास किया कि डेरे की हिंसा के पीछे मास्टर माइंड कौन था। डेरे से फरार लोगों के बारे में भी एसआइटी ने प्रश्न पूछे जिनका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इस एसआइटी ने डेरा ¨हसा की प्लानिंग से जुड़े कई और सवालों पर जवाब मांगा। सूत्रों के अनुसार टीम हनीप्रीत के जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।