Saturday, March 24, 2018

कांग्रेस भी लाएगी NDA सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

साभार: जागरण समाचार 
कांग्रेस ने राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान कर संसद की सियासी जंग में नया तेवर ला दिया है। संसद नहीं चलने का विपक्ष पर दोष मढ़ रही सरकार पर जवाबी वार करने के लिए कांग्रेस ने
अविश्वास प्रस्ताव का दांव चलने का फैसला किया है। शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने 27 मार्च को सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने का लिखित नोटिस लोकसभा सचिवालय को दे दिया। वाइएसआर कांग्रेस और टीडीपी पहले ही अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बावजूद मोदी सरकार की स्थिरता को कोई चुनौती नहीं है। कांग्रेस भी इस बात से बखूबी वाकिफ है। मगर तीन सप्ताह से ठप संसद की कार्यवाही का दोष एक दूसरे के सिर मढ़ने की सियासत में कांग्रेस ने इस विकल्प को अपनाने का दांव चला है। कांग्रेस का मानना है कि खड़गे के प्रस्ताव की वजह से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन पर भी सदन को चलाने का दबाव बढ़ेगा।